Gautam Gambhir accused MS Dhoni of dropping him despite scoring run | वनइंडिया हिंदी

2018-12-10 343

Gautam Gambhir, who recently announced retirement from all forms of competitive cricket, has criticsed the decisions taken by MS Dhoni, under his captaincy, during the 2012 CB series in Australia.In an interview given to India Today, Gambhir revealed that Dhoni had informed him during the CB series in Australia in 2012 that India would not be able to field Sachin Tendulkar, Virender Sehwag and Gambhir in a same ODI playing XI as they were looking to build the team for 2015 World Cup.

#GautamGambhir #MSDhoni #GambhirSlamsDhoni

पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। बेबाक बयान के लिए जाने जाने वाले गंभीर अपने करियर के दौरान हुई घटनाओं पर खुलकर बोल रहे हैं। उन्होंने एक बयान में सीबी सीरीज-2012 के दौरान एमएस धोनी की सिलेक्शन पॉलिसी को अनुचित ठहराया, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा था कि वह 2015 वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर को एक साथ टीम में नहीं खिला सकते, मुझे अच्छे फॉर्म के बावजूद धोनी ने निकाला